Ticker

6/recent/ticker-posts

Direct Link of UP Scholarship Status 2021-22: UP Scholarship Status 2022

Direct Link of UP Scholarship Status 2021-22: UP Scholarship Status 2022

By RAVI SINGH





UP Scholarship 2022 Important Date:


Application Registration Start Date-20/07/2021

Application Registration Last Date-10/01/2022

Application Hard Copy Submit in Institute/College Date-24/01/2022


दोस्तों आगर  बात करें ऑनलाइन फॉर्म भरने की तो छात्रवृति के फॉर्म 20 जुलाई 2021 से ऑनलाइन होना शुरू हुए थे और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2022 थी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने कॉलेज या विशविद्यालय में जांच करना था और फिर उसके बाद आपको अपने छात्रवृति फॉर्म को फाइनल सबमिट कराकर उसकी हार्ड कॉपी को कॉलेज या विशविद्यालय में जमा करना था जिसकी लास्ट तारीख 24 जनवरी 2022 थी। 


Eligibility:

  • विद्यार्थी उत्तर प्रदेश का रहने वाला हो और उसके पास उत्तर प्रदेश में रहने का प्रमाण पत्र जैसे की तहसील द्वारा बना हुआ निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है और प्रमाण पत्र जारी होने की दिनांक से छात्रवृति ऑनलाइन करवाते समय तक तीन वर्ष के अन्दर का हो।  
  • विद्यार्थी का उत्तर प्रदेश के किसी भी विद्यालय या इंस्टीटूट में एडमिशन होना अनिवार्य है और एडमिशन के दौरान दी गयी फीस रशीद, रजिस्ट्रेशन नंबर, नॉन रिफंडेबल शुल्क जो विद्यालय या इंस्टीटूट द्वारा बताई गयी हो। 
  • प्री मेट्रिक कक्षा 10 वाले विद्यार्थियों के लिए कक्षा 9 पास होना चाहिए और कक्षा 10 में विद्यार्थी का एडमिशन होना चाहिए 
  • पोस्ट मेट्रिक कक्षा 11 वाले विद्यार्थियों के लिए कक्षा 10 पास होना चाहिए और और कक्षा 11 में एडमिशन होना चाहिए।
  • पोस्ट मेट्रिक कक्षा 12 वाले विद्यार्थियों के लिए कक्षा 11  पास होना चाहिए साथ ही कक्षा 12 में एडमिशन होना चाहिए।
  • और अन्य कक्षाओं के छात्रों के लिए उन्हें जिस कक्षा की छात्रवृति के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसके पहले की कक्षा पास होनी चाहिए और वर्तमान कक्षा में एडमिशन ले लिया होना चाहिए।

Online Registration Fee:


दोस्तों अगर शुल्क की बात करें तो छात्रवृति के फॉर्म में आपसे कोई भी शुल्क नही लिया जाता है और यदि आप कही कंप्यूटर की दुकान से अपना फॉर्म ऑनलाइन करवाते हैं तो आपसे वह 50 से 150 रूपए तक चार्ज ले लेता है


Important Documents:

  • आधार कार्ड
  • पिछली पास की कक्षा की मार्कशीट प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • बैंक पासबुक।
  • कॉलेज द्वारा दी गयी फीस रशीद।
  • नॉन रिफंडेबल शुल्क।
  • एनरोलमेंट नंबर।
  • हाल ही की पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर।
  • रिन्यूअल वाले स्टूडेंट्स के लिए उनका पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर।

दिशा-निर्देश: 
  • विद्यार्थियों अगर बात करें आधार कार्ड की तो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना बहुत ही जरूरी है उसके बिना आप अपना छात्रवृति का फॉर्म ऑनलाइन नही करवा पाएंगे
  • आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जो की बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट हैं इनकी समय सीमा 3 वर्ष की होती है ध्यान रखें की आप अपने आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र में से जो भी छात्रवृति के फॉर्म को ऑनलाइन करते समय लगवाएं वह जारी होने की दिनांक से 3 वर्ष के अन्दर होना चाहिए। अन्यथा आपका छात्रवृति का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा, जिसके बाद में आपको बहुत ही ख़राब लगेगा।
  • दोस्तों बैंक पासबुक की बात करें तो आपको अपने कालेज में पहले पता कर लेना की कौन सी बैंक की पासबुक को छात्रवृति वाले फॉर्म में लगाना है यदि उनके द्वारा बताई गयी बैंक में आपका खाता नहीं है तो आपको जल्द से जल्द कालेज द्वारा बताई गयी बैंक में अपना खता खुलवा लेना लेना है। यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है इसलिए आपका खाता बैंक में न खोला जाये तो आपको अपने कॉलेज से एक प्रार्थना पत्र लिखवा कर बैंक में डे देना है तो सायद आपका खोल दिया जाये।
  • दोस्तों आपके कॉलेज द्वारा दी गयी रसीद पर जो भी शुल्क लिखा हुआ है उसे ही आपको छात्रवृति का फॉर्म ऑनलाइन करवाते समय अपने फॉर्म में भरवाना है अन्यथा आपका आपकी छात्रवृति नहीं आएगी।
  • दोस्तों फोटो की बात करें तो आपको तीन महीने के अन्दर खींची गयी फोटो को ही छात्रवृति का फॉर्म ऑनलाइन करवाते समय लगवाना है यदि आपके पास तीन महीने के अन्दर की खींची हुई फोटो नहीं है तो ऐसे में आपको नजदीकी फोटो शूट केंद्र पर जाकर अपनी फोटो को बनवा लेना है।
  • एनरोलमेंट नंबर आपको आपके कॉलेज द्वारा दिया जाता है जो आपका बोर्ड/यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन नंबर होता है इसे दोस्तों बड़े ही ध्यान से देखकर ऑनलाइन करते समय भरवाना है क्योंकि यह कई अंको का होता है यही आपका में रजिस्ट्रेशन नंबर होता है जो की बोर्ड/यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया जाता है।


यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा नहीं है तो आप हमारे इस ब्लॉग पर जाकर जान सकते हैं की आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को कैसे जुड़वा सकते हैं। Click Here



How to Check Scholorship Status:


आईये जानते हैं की आप अपनी छात्रवृति को कैसे जान सकते हैं की आपके छात्रवृति के फॉर्म में कहाँ तक जांच हुई है और आपके फॉर्म की वर्तमान स्थिति क्या है तो चलिए बिना किसी देरी के ब्लॉग को शुरू किया जाये


उत्तर प्रदेश के स्कॉलरशिप के सभी छात्रों का स्टेटस आज जारी कर दिया गया है इस कारण विभाग ने आज ही सभी छात्रों का स्टेटस जारी कर दिया है। यदि आप भी अपनी स्कालरशिप का स्टेटस चेक करना चाहते हैं। तो आज का ब्लॉग इसी टॉपिक पर है। तो चलिए बिना किसी देरी के ब्लॉग को स्टार्ट करते हैं।

आप नीचे दिया गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी स्कालरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं


Scholarship Status first link - click here





स्टेप-1
            आपको ऊपर दी गयी कोई भी लिंक को ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा। जो की उत्तर प्रदेश की छात्रवृति योजना का अधिकारिक वेब पेज है
 

LAPTOP, COMPUTER के लिए इस तरह पेज दिखाई देगा



MOBILE, TABLETS में इस तरह पेज दिखाई देगा







स्टेप-2
        आपको इसमें दो आप्शन दिखाई पड़ेंगे पहला रजिस्ट्रेशन नंबर और दूसरा डेट ऑफ़ बर्थ आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंड डेट ऑफ़ बर्थ को भर देना है और सर्च पर क्लिक करना है
        इसमें आपको जो नंबर रजिस्ट्रेशन करवाते समय मिला था वह ही इस में पड़ेगा और जो जन्म तिथि आपके हाई स्कूल की मार्कशीट पर है वह ही इसे में पड़ेगी
        
 

स्टेप-3
              अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंड डेट ऑफ़ बर्थ को भरने के बाद आपको SEARCH वाले बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करते है आपकी स्कालरशिप का स्टेटस आपके सामने आ जायेगा। जैसा की आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है

LAPTOP, COMPUTER के लिए इस तरह पेज दिखाई देगा



MOBILE, TABLETS में इस तरह पेज दिखाई देगा



अगर दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आती है और आप अपना छात्रवृति का फॉर्म की वर्तमान स्तिथि का पता कर पाए हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें । और आपको यदि किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय अवश्य दें 


हमारा ब्लॉग पढने के लिए आपका दिल से धन्यवाद


और यदि आपको इसी तरह के ब्लॉग पढना अच्छा लगता है आप हमरी वेबसाइट पर विजिट करते रहें



Subscribe our Youtube Channel- click here



MEAT OUR EXPERTS- click here



THANKS FOR VISITING MY BLOG TECH EPICENTER




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ