अब बिना इन्टरनेट के व्हाट्सएप पर मेसेज करें, जाने क्या है तरीका ?
दोस्तों आज का आर्टिकल बहुत ही खास होने वाला क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप बिना इन्टरनेट कनेक्शन के भी आप अपने व्हाट्सएप पर मेसेज, विडिओ, ऑडियो, डाक्यूमेंट्स आदि भेज सकते हैं।
दोस्तों कभी-कभी क्या होता है की हमारे मोबाइल का इन्टरनेट पैक समाप्त होता है जिसके बाद हम व्हाट्सएप पर मेसेज, विडिओ आदि आप किसी दुसरे के पास नही भेज पाते हैं ऐसे में अगर आपके पास एक ऐसा सिम हो जिसमे आपको बिना इन्टरनेट के भी मेसजिंग का आनंद मिल पाए तो आज का आर्टिकल इसी के बारे में है।
कैसे करें बिना इन्टरनेट के मेसेज:
दोस्तों इसके लिए आपको एक खास तरह के सिम की जरूरत होगी जिसका नाम है चैटसिम जिसे आप ऑनलाइन chatsim की वेबसाइट या फिर amazon की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
क्या है खास इस सिम में:
दोस्तों इस सिम में आपको किसी भी वाई-फाई या फिर डाटा पैक की जरूरत नहीं होगी और इसे आप दुनिया के किसी भी देश में रहकर उपयोग कर सकते हैं और इसमें आप फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम , मेसंजर आदि बिना किसी डेटा लिमिट के एक साल तक चला सकते हैं।
क्या है कीमत इस सिम की:
दोस्तों अगर इस सिम की कीमत की बात करें तो यह आपको करीब 2000 रूपए के आस-पास chatsim की वेबसाइट से मिल जायेगा। और इसे आप amazon से भी खरीद सकते है जिसकी लिंक में नीचे दे रहा हूँ।
कैसे काम करता है यह सिम:
दोस्तों यह एक नार्मल सिम कार्ड की तरह ही होता है। यह आपके लोकल एरिया के नेटवर्क अच्छे कवरेज वाले नेटवर्क के साथ कनेक्ट होकर काम करता है और यह कनेक्टिविटी की बात करें तो या gprs, 4G/LTE नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है।
कहाँ से और कैसे खरीदें:
आप इस सिम को chatsim.com और amazon.in से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ