How to stop my phone from hanging:
फ़ोन हैंग होने से कैसे बचाएं?
आज का लेख मोबाइल फ़ोन को हैंग होने से कैसे बचाएं के बारे में हैं दोस्तों आप सभी लोगो के पास स्मार्टफोन तो होगा ही तो आप लोगो ने देखा होगा की आपका फ़ोन कभी कभी हैंग होने लगता है तो उसी के बारे में मै आज आपको इस लेख के माध्यम से बताऊंगा यदि आप मेरे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फालो करते हैं तो आपका फ़ोन जरूर हैंग होना कम कर देगा।
आखिर क्यों होते हैं फ़ोन हैंग:
फ़ोन हैंग होने का सबसे बड़ा कारण है की फ़ोन में कम रैम और इंटरनल स्टोरेज का होना। और साथ ही प्रोसेसर बढ़िया न होना। क्या होता है कभी-कभी हम लोग अपने फ़ोन में ज्यादा एप्लीकेशन इंस्टाल कर लेते हैं जिनसे हमारा फ़ोन हैंग और स्लो हो जाता है जिससे हमें बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
जानिए क्या हैं वह तरीके जिनसे फ़ोन को हैंग होने से बचाया जा सकता है:
तो चलिए जानते हैं की क्या है वह तरीके जिनसे आप अपने मोबाइल को हैंग होने से बचा सकते हैं।
1-सबसे पहले अपने फ़ोन में उन सभी एप्लीकेशन को अनइंस्टाल कर दीजिये जिनका आप प्रयोग नहीं करते हैं।
2-उसके बाद में आपको अपने सभी एप्लीकेशन की केश फाइल को क्लियर कर देना है उसके लिए आपको सेटिंग में जाने के बाद में आपको एप्प मैनेज में जाना होगा और और जिस एप्प की केश फाइल क्लियर करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके उसके स्टोरेज वाले सेक्शन में जाकर क्लियर काश करना होगा।
3-और यदि आपके मोबाइल में कम रैम है तो आपको ज्यादा एप्लीकेशन को एक साथ नहीं ओपन करना है क्योंकि होता क्या है आपके फ़ोन के जितने भी एप्लीकेशन होते हैं जब वे ओपन होते हैं तो वह रैम का स्पेस लेकर ओपन होते हैं इसलिए यदि आपके फ़ोन में कम रैम है और आप ज्यादा एप्लीकेशन एक साथ खोले दोगे तो आपका फ़ोन हैंग होने लगेगा।
4-अपने फ़ोन को दिन भर में एक बार रीस्टार्ट जरूर करें जिससे आपका फ़ोन काफी हद तक हैंग होने से बच सकता है।
5-और फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज को ज्यादा फुल मत करिये यदि आपके पास ज्यादा फोटो या विडियो हैं तो आप किसी भी google फोटोज एप्प में बैकअप ले लीजिये और अपने फ़ोन के स्टोरेज से उन फोटो को डिलीट कर दीजिये। जिससे आपका फ़ोन बहुत ही अच्छा चलेगा।
6-और अपने फ़ोन में ऐसे एप्लीकेशन न इंस्टाल करें जो सुरक्षित नहीं हैं ऐसे एप्लीकेशन इंस्टाल करने से आपके फ़ोन में वायरस आ जाते हैं जिनसे भी फ़ोन स्लो और हैंग होने लगता है।
7-हो सके तो अपने फ़ोन को रिसेट कर दीजिये रिसेट करने के बाद में आपका फ़ोन नए जैसा हो जायेगा। और फिर आप अपनी जरूरत के हिसाब से एप्लीकेशन को इंस्टाल कर लीजिये।
दोस्तों आशा करता हूँ कि इस ब्लॉग में दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। और फिर भी आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमारी वेबसाइट के contact us पेज पर अपनी समस्या को पूँछ सकते हैं और यदि इस ब्लॉग में आपको कोई कमी लग रही तो आप हमें राय भी दे सकते हैं साथ यदि आपको किसी टॉपिक पर ब्लॉग चाहिए तो भी आप हमारे contact us पेज पर अपने टॉपिक के बारे में बता सकते है जिस पर में जल्द से जल्द ब्लॉग लिखूंगा।
हमारी वेबसाइट पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ