Ticker

6/recent/ticker-posts

खोये हुए PAN कार्ड को कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन || reprint pan card uti

खोये हुए PAN कार्ड को कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन/ How to Download Pan Card:

by-RAVI SINGH




दोस्तों आज का यह ब्लॉग पैन कार्ड को डाउनलोड करने के बारे में है। आज हम आपको दो तरीके बताएँगे आपको अपने पैन कार्ड को डाउनलोड करने के। PAN CARD एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जिसका उपयोग आप अपना बैंक खाता खुलवाने,लेनदेन वित्तीय लेनदेनों और भी बहुत सारे सरकारी /गैर सरकारी कामो में कर सकते हैं यह पूरे देश भर में मानी है PAN का फुल फॉर्म परमानेंट अकाउंट नंबर होता है यह एक दस अंको का अकाउंट नंबर की तरह है जिसे आयकर विभाग द्वारा जरी किया जाता है


आईये जानते हैं PAN CARD में लिखे अंको का क्या मतलब होता है


पैन कार्ड में लिखे दस अक्षरों में से पांच अक्षर हमेशा अल्फाबेट जैसे- A,B,C,D etc. होते हैं जिसमे से चौथा अक्षर एक स्पेशल अक्षर होता है जैसे की यदि आप इंडिविजुअल हैं तो आपके पैन कार्ड का चौथा अक्षर P होगा। और इसी तरह दिए नीचे दिए अक्षरों का अलग-अलग मतलब होता है

A-किसी भी व्यक्तियों के ग्रुप/संघ को दर्शाता है

B-धारक के संस्था/कंपनी के बारे में बताता है

C-किसी कंपनी के बारे में

F-यह किसी कंपनी के बारे में दर्शाता है

G-सरकारी एजेंसी के बारे में दर्शाता है

H-किसी धर्म /रिलिजन को दर्शाता है

L-स्थानीय प्राधिकरण के बारे में दर्शाता है

P-किसी व्यक्ति के नाम को दर्शाता है INDIVIDIUAL 

T-यह किसी ट्रस्ट सा बारे में दर्शाता है


और इंडिविजुअल धारकों के पैन कार्ड का पंचवा अक्षर आपके सरनेम के पहले अक्षर को दर्शाता है जैसे की आपका नाम RAVI SINGH है तो आपका सरनेम हुआ SINGH तो आपके पैन कार्ड के पांचवा अक्षर S होगा। तथा नॉन इंडिविजुअल पैन कार्ड धारकों के पैन कार्ड का पांचवा अक्षर उनके नाम के पहले अक्षर को दर्शाता है। जैसे की में एक नॉन इंडिविजुअल पैन कार्ड धारक हूँ और मेरा नाम LALLU RAM है ऐसे में आपके पैन कार्ड का पांचवा अक्षर L होगा। जैसा की आप पांच अक्षरों के बारे में जान ही चुके हैं। पांच अक्षरों के बाद अगले चार अक्षर नुमेरिक होते हैं जो की 1,2,3,4 आदि हो सकते हैं और लास्ट का अक्षर हमेशा अल्फाबेट होता है

पैन कार्ड बनवाने के जरूरी डाक्यूमेंट्स:


  • पहचान पत्र- पैन  कार्ड बनवाने के लिए आपके पास नीचे दिए गए किसी भी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी
    • आधार कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस 
    • पासपोर्ट 
    • राशन कार्ड फोटो सहित
    • फोटो वाला पेंशन कार्ड
    • वोटर आईडी कार्ड 

  • निवास का प्रमाण पत्र- पैन कार्ड बनवाते समय एड्रेस प्रूफ के लिए नीचे दिए गए प्रमाण पत्रों में से कोई भी प्रमाण पत्र देना होगा।
    • आधार कार्ड 
    • वोटर आईडी कार्ड
    • बिजली बिल 
    • बैंक पासबुक 
    • गैस की पासबुक 
    • पासपोर्ट 

  • जन्म तिथि का प्रमाण पत्र- पैन कार्ड बनवाते समय आपको अपनी जन्मतिथि को प्रमाणित करने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से कोई भी डॉक्यूमेंट डे सकते हैं।
    • आधार कार्ड 
    • हाई स्कूल मार्कशीट 
    • पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस 
    • वोटर आईडी कार्ड 

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो- पैन कार्ड बनवाते समय आपको एक पासपोर्ट साइज़ फोटो देनी होगी जो ज्यादा पुरानी न हो 

  • सिग्नेचर/साइन - पैन कार्ड बनवाते समय आपको फॉर्म पर और फोटो पर साइन करने होते हैं


दोस्तों पैन कार्ड एक बहुत ही अहम् प्रमाण पत्र है जिसे हर व्यक्ति को संभाल कर रखना चाहिए। यदि पैन कार्ड कही गलती से भी खो या लुप्त हो जाये ऐसे में पुलिस को तुरंत सूचना देनी चाहिए जिससे यदि कोई पैन कार्ड को पाता है तो वह पुलिस को तुरंत बता देगा जिससे आपका पैन कार्ड मिलने के चांसेस रहते हैं और यदि नही मिलता है तब भी कोई परेशानी की बात नही है। आज का ब्लॉग इसी पैन कार्ड को डाउनलोड करने के बारे में है। दोस्तों पैन कार्ड को डाउनलोड करने के दो तरीके हैं। जिसमे पहला यदि आपने अपना पैन कार्ड इंस्टेंट पैन कार्ड वाले पोर्टल से बनवाया है जिसमें आपका पैन कार्ड जो आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की मदद से दस मिनट के अन्दर बन कर तैयार हो जाता है तो ऐसे में आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है बस आपका मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड में लिंक है उसे पास में ही रखना है और वह नंबर चालू होना बहुत ही जरूरी क्योंकि उसमे एक ओटीपी आधार कार्ड के द्वारा भेजा जाता है जो आपको उसमे भरना होता है तो इसके लिए आपको पहले तरीके में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आपका पैन कार्ड कुछ ही मिनटों में डाउनलोड हो जायेगा


पहला तरीका(Only Instant E-Pan):

  • Step-1-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आप नीचे दियी गयी लिंक पर क्लिक कर के जा सकते हैं।








  • Step-2-वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ ऐसे नीचे की तरह पेज दिखाई देगा। अब आपको थोडा सा नीचे की ओर स्क्रॉल करना है तब आपको बायीं साइड में नीचे एक instant e-pan का आप्शन दिखाई देगा। कुछ नीचे की तरह।
  • g

  • Step-3-अब आपको instant e-pan वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है क्लिक कर देने के बाद आपको नीचे दिए गए फोटो जैसा वेबपेज दिखाई देगा




  • Step-4-अब आपको बॉक्स के अन्दर दिख रहे नीले रंग के continue वाले बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह वेब पेज दिखायी देगा



  • Step-5-अब आपको ऐसा पेज दिखेगा इसमें आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना है ध्यान रहे की आपका वही आधार नंबर पड़ेगा जिस आधार नंबर से instant e-pan बना था

  • Step-6-अपना आधार नंबर भरने के बाद आपको ब्लू कलर के continue वाले आप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके नंबर पर एक 6 डिजिट का ओ०टी०पी० जायेगा जो नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक है।


  • Step-7-ओ०टी०पी० आ जाने के बाद आपको ओ०टी०पी० वाले बॉक्स में आया हुआ छः डिजिट का कोड भर देना है उसके बाद आपको फिर से continue वाले बटन पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे की फोटो में दिखाया गया है।




  • Step-8-इसके बाद आपको नीचे दिखाए गए फोटो की तरह वेबपेज खुलेगा जिसमे आपको download  e-pan पर क्लिक करना है। और अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर लेना है।
दूसरा तरीका (NSDL पैन कार्ड):

दोस्तों ये पैन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपना पैन कार्ड किसी कंप्यूटर की दुकान, सी एस सी सेंटर या  फिर अपने आप से NSDL की वेबसाइट पर जाकर किया है। इसमें पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको 8.26 रूपए की फीस देनी होगी


  • Step-1-पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस सबसे पहले आपको नीचे दी गयी लिंक से आपको NSDL की वेबसाइट पर जाना है। ये लिंक आपको सीधे डाउनलोड पैन कार्ड वाले सेक्शन में पहुंचा देगी।
Go to NSDL Website- click here

  • Step-2-लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह पेज दिखाई देगा जैसा की नीचे की फोटो में दिखाया गया है




  • Step-3-अब यदि आपके पास acknowledgement slip जो की पैन कार्ड बनवाते समय दी गयी थी अगर वह है तो आप Acknowledgement Number वाले आप्शन पर क्लिक करना है और आपको अपना Acknowledgement Number भरना है और अपनी डेट ऑफ़ बर्थ को भरना है उसके बाद में आपको कैप्त्चा को फिल करके  सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। और यदि आपके पास  acknowledgement slip नहीं है या फिर कही खो गयी है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर लेना है। इसके लिए आपको पैन कार्ड नम्बर और आधार कार्ड की जरूरत होगी। 


  • Step-4-अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर पैन कार्ड वाले कालम में और अपना आधार कार्ड नंबर आधार कार्ड वाले कालम में भर कर अपनी जन्तिथि को भर लेना है और GSTN वाले आप्शन के छोड़ देना है क्योंकि वह आप्शन ऑप्शनल है उसके बाद आपको चेकबॉक्स पर टिक कर कैप्त्चा को भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है। 


  • Step-5-अब आपको आपके पैन कार्ड की डिटेल दिखाई देगी और आपको नीचे तीन आप्शन दिखयी देगें जिसमे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और BOTH का आप्शन होगा इसमें से जो आपको सही लगे उस पर टिक कर लेना है और चेकबॉक्स पर टिक करना है और उसके बाद जनरेट ओ० टी०पी० पर क्लिक करना है जैसे की मैंने यहाँ पर ईमेल आईडी पर क्लिक किया है 






  • Step-6-अब आपको ओ०टी०पी० आने तक इंतजार करना है और  ओ०टी०पी० आ जाने के बाद आपको अपना  ओ०टी०पी० दिए गए बॉक्स में भरकर VALIDAE वाले बटन पर क्लिक करना है। 






  • Step-7-इसके बाद में आपको कुछ नीचे की तरफ दिखाए गए पेज की तरह दिखाई देगा अब आपको continue with paid e-pan download facility वाले बटन पर क्लिक करना है






  • Step-8-अब आपको payment mode को सेलेक्ट करना है जैसे की मै पहले वाले आप्शन पर क्लिक कर लेता हूँ







  • Step-9-अब आपको यहाँ पर 8.26 रूपए का चार्ज देना होगा तो इसके लिए आपको i agree वाले चेच्बोक्स पर क्लिक करना है और proceed to payment पर क्लिक कर देना है


  • Step-10-अब आपको pay confirm पर क्लिक करना है और अपना payment कर देना है payment हो जाने के बाद आपके रजिस्टर ईमेल पर आपका पैन कार्ड nsdl की तरफ से भेज दिया जायेगा


आशा करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी।
धन्यवाद 


    एक टिप्पणी भेजें

    1 टिप्पणियाँ

    Unknown ने कहा…
    Usefull post.
    Nice 👌👌 brother