Ticker

6/recent/ticker-posts

RBI UPI123 pay का कैसे प्रयोग करें। बिना इन्टरनेट के अपने पैसो को ट्रान्सफर करें अपने कीपैड फ़ोन से।

अब बिना इन्टरनेट के अपने पैसो को ट्रान्सफर करें अपने कीपैड फ़ोन से। RBI launches UPI123 new feature for keypad phone







आज का आर्टिकल बहुत ही बहुत ख़ास है दोस्तों Reserve bank of India (RBI) भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 मार्च को एक नया फीचर लांच किया है जिसका नाम है UPI123 pay जो भारत के 4० करोड़ कीपैड फ़ोन चलाने वाले लोगों के लिए जिसमे लोग अपने कीपैड मोबाइल से ही अपने पैसों को किसी के मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और रिचार्ज आदि जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। दोस्तों इस फीचर में आपको बिना किसी इन्टरनेट के payment करने का आप्शन मिलता है जो कीपैड फ़ोन को प्रयोग करने वाले लोगों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा। आईये जानते हैं इस फीचर के बारे में विस्तार से-


कौन-कौन लोग उठा सकते हैं लाभ:

दोस्तों इस फीचर का लाभ भारत के वह 40  करोड़ लोग उठा सकते हैं जो कीपैड यानी की फीचर फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं साथ ही आप यदि स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं तो भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं



क्या-क्या होना जरूरी है:

दोस्तों इस फीचर का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक खाते से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर होना चाहिए और उसमे रिचार्ज होना अनिवार्य है


कैसे करें इसका प्रयोग:

दोस्तों इस फीचर का प्रयोग करने के लिए आपको मिस्ड काल का तरीका में बताने जा रहा हूँ इसके लिए आपको 08045163666 और 08045163581 इन नंबरों में से किसी एक पर काल करनी होगी। और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा


Step-1: सबसे पहले आपको दिए गए नंबर में से किसी एक पर काल करनी होगी

08045163666 and 08045163581


Step-2: काल करने पर आपको बताया जाएगा की अब आप किसी भी मोबाइल नंबर पर रिचार्ज, बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर आदि कर सकते हैं बड़ी ही आसानी से फिर उसके बाद आपसे कहेगा की पैसे ट्रान्सफर करने के लिए 1 दबाएँ, अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए 2 दबाएँ , मोबाइल रिचार्ज करने के लिए 3 दबाएँ और # दबाएँ अपने अकाउंट को मैनेज करने के लिए। तो इसमें आपको सबसे पहले आपको पहला वाले आप्शन के लिए 1 दबाना है



Step-3: उसके बाद में आपसे कहा जायेगा की इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको अपने अकाउंट का सेटअप करना होगा और upi रजिस्टर करना होगा



Step-4: फिर आपसे कहेगा की पुष्टि करने और अपने अकाउंट को सेटअप करने के लिए 1 दबाएँ तो आपको अब 1 वाला बटन दबा देना है



Step-5: अब आपसे कहेगा की बीप के बाद अपनी बैंक का नाम बताएं जिसका आप इस सर्विस के लिए उपयोग करना चाहते हैं। आपको बीप के बाद अपनी बैंक का नाम बोल देना है



Step-6: बीप के बाद बैंक का नाम बोलने के बाद आपके अकाउंट नंबर के लास्ट डिजिट बताये जायेंगे और confirm करने के लिए कृपया 1 दबाएँ यदि आपके अकाउंट नंबर के अंक सही हैं तो आपको 1 दबा देना हैं



Step-7: अब आपको थोड़ी देर का इंतजार करना होगा जब तक आपका upi अकाउंट बन रहा होगा। बहुत बढ़िया आपका upi अकाउंट बन चुका है अब upi पिन सेट करना होगा। पिन को आप बहुत ही स्ट्रोंग बना लीजियेगा



Step-8: अब upi पिन सेट करने के बाद आपको बहुत सरे आप्शन मिलेंगे जैसे की मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रान्सफर करने के लिए 1 दबाएँ, खाता नंबर का उपयोग करके पैसे भेजने के लिए 2 दबाएँ और मैन मेनू में जाने के लिए * दबाएँ आपको उचित विकल्प का चयन कर लेना है

जैसे की यहाँ पर में मोबाइल नंबर का उपयोग करके पैसे भेजने के लिए 1 दबा रहा हूँ



Step-9: अब 1 दबाने के बाद में आपको उस मोबाइल नंबर को इंटर करना है जिस पर आप पैसे भेजना चाहते हैं मोबाइल इंटर करने के बाद आपको जितने भी पैसे ट्रान्सफर करना चाहते हैं उतने पैसे इंटर करने होंगे 



Step-10: पैसे इंटर करने के बाद में आपको 6 अंको का upi पिन इंटर करना होगा जो अपने बनाया था।  पिन डालने के बाद आपका लेनदेन सफलतापूर्वक हो जाएगा जिसकी डिटेल आपके मोबाइल नंबर पर sms के माध्यम से आपको भेज दी जाएगी। 



Step-11: पैसे अब आपसे कहेगा की आप अन्य ट्रान्जेक्सन करने के लिए 1 दबाये और डिसकनेक्ट करने के लिए 2 दबाएँ अब आप यदि कोई और लेनदेन करना चाहते हैं तो 1 दबाएँ और यदि नहीं तो 2 दबा कर डिसकनेक्ट कर दें




और इसी तरह के आर्टिकल पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें धन्यवाद।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ