Ticker

6/recent/ticker-posts

क्या आपके Whatsapp पर भी आ रहा 25 लाख की लॉटरी वाला मेसेज तो हो जाईये सावधान।

क्या आपके Whatsapp पर भी आ रहा 25 लाख की लॉटरी वाला मेसेज तो हो जाईये सावधान।



क्या आपके पास भी ऐसा ही लॉटरी वाला मेसेज आपके whatsapp नंबर पर आया है और उसमे बताया जाता है की आपको KBC की तरफ से 25 लाख की लाटरी लगी है या और कुछ इसी तरह बताया जाता है की आपका नंबर 5000 नंबरों में से चुना गया है तो हो जाईये सावधान यह सब फेक मेसेज होते हैं और इन मेसेजों पर आपको कुछ भी रिप्लाई नहीं करना है।

क्या है पूरा मामला:

दोस्तों आज कल ज्यादातर लोगों के whatsapp पर सेम इसी तरह का मेसेज आता है तो ऐसे में हमें इस नंबर पर कुछ भी रिप्लाई नहीं करना है। क्योंकि ये लोग आपसे पहले तो अछे से बात करतें है और धीरे धीरे आपसे बैंक डिटेल, आधार कार्ड, OTP मांगने लगते है फिर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं  या फिर आपसे कहते हैं की आपके नंबर पर 25 लाख की लाटरी लगी जबकि हम लोगों ने कोई भी लाटरी खरीदी नहीं  होती है और कहते हैं की जिसके लिए आपको इतना चार्ज देना होगा तब आपकी फाइल बनायीं जाएगी और फिर आपके खाते में पूरे 25 लाख रूपए आ जायेंगे। तो दोस्तों ऐसा कुछ नहीं होता क्योंकि ये सब फेक मेसेज वाले होतें है ये सब आपसे एक बार पैसे भेजवा लेने के बाद अपन whatsapp नंबर block कर देते हैं और ध्यान देने वाली बात ये है की ये लोग कभी भी वीडियो कॉल नहीं करते हैं करते भी हैं तो अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं जिससे आपको समझ लेना चाहिए ये एक फेक मेसेज हैं


ऐसे में हमें क्या करना चाहिए:

अगर दोस्तों आपके पास भी कुछ इसी तरह का मेसेज आया है तो आपको नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करना है

  • सबसे पहले आपको कुछ भी रिप्लाई नहीं करना है
  • और आपको अपनी किसी भी बैंक डिटेल्स को नहीं भेजना है।
  • और उसके बाद आपको इस नंबर को report एंड block आप्शन पर क्लिक करके block कर देना जिससे whatsapp को पता चल जायेगा की इस नंबर द्वारा कोई गलत काम किया गया है और whatsapp उसके अकाउंट को बैन कर देगा।
  • और यदि उसी नंबर से कॉल आये तो आपको उसे रिसीव नहीं करना है उसे ब्लैकलिस्ट में डाल देना है।
  • इसकी सूचना  cybercrime.gov.in पर देनी चाहिए।
  • और इसकी सूचना पुलिस को भी देनी चाहिए


क्या है सच?

जिओ या फिर kbc कोई भी इस तरह की लाटरी नहीं निकलते हैं और जैसा कि आपको पता ही है की कभी भी बैंक वाले आपसे बैंक की डिटेल या otp वगेरा नहीं मांगते हैं तो यह एक फेक मेसेज है आपको इस मेसेज में बताई गयी जानकारी सारी जानकारी गलत होती  है




cybercrime.gov.in पर करें रिपोर्ट:


अगर आप इसकी रिपोर्ट करना चाहते हैं तो आप इसकी सूचना cybercrime.gov.in पर दे  सकते हैं। जिससे सरकार इन मेसजों पर बैन लगा सके

हम आशा करते हैं की इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रही होगी और यदि आप इसी तरह के आर्टिकल पढना पसंद करते हैं तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें


धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ