Your session has expired please try again in sbi net banking registration.
दोस्तों आज का यह ब्लॉग sbi net banking का रजिस्ट्रेशन करते समय आ रही Your session has expired please try again के solution के बारे में है।
दोस्तों net banking का मतलब है आप घर बैठे, कहीं से भी, किसी भी समय banking की सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं जिसका आपको कोई अलग से चार्ज देना नहीं पड़ता है दोस्तों net banking से हम बहुत सारे काम अपने आप से ही बिना बैंक ब्रांच जाये ही कर सकते हैं जिससे हमारा बहुत सारा समय नष्ट हो जाता है जिससे हमें बहुत दिक्कत होती है।
SBI NET banking के फायदे:
- अपने अकाउंट में मौजूदा बैलेंस जानने के लिए।
- नॉमिनी जोड़ने के लिए।
- एटीएम कार्ड ब्लॉक करने, चालू करने, नया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए।
- चेक बुक आर्डर करने के लिए।
- टैक्स का भुगतान करने के लिए।
- मोबाइल रिचार्ज करने के लिए।
- फिक्स्ड डिपाजिट जमा करने के लिए।
- बिल का भुगतान करने के लिए।
- खाते में आधार कार्ड लिंक करने के लिए।
- ई-मेल आईडी जोड़ने या बदलने के लिए।
- अकाउंट स्टेटमेंट निकलने के लिए।
- सिबिल स्कोर चेक करने के लिए।
- फण्ड ट्रान्सफर करने के लिए।
- और भी बहुत सारे काम आप कर सकते हैं।
आखिर कहाँ पर आती है दिक्कत:
दोस्तों यह दिक्कत हमें sbi net banking में NEW यूजर रजिस्ट्रेशन करते समय आती है जिसके कारण हमें बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
क्यों आती है ये प्रॉब्लम:
दोस्तों हमें यह प्रॉब्लम इसलिए आती है क्योंकि क्या होता है कभी कभीहमारे वेब ब्राउज़र में COOKIES ब्लॉक हो जाती हैं जिसके और हमें पता नहीं चल पता है की ये प्रॉब्लम हमें क्यों आ रही है कुछ लोगो को लगता है की ये साईट की प्रॉब्लम है तो वह लोग sbi के कस्टमर केयर में कॉल करके पता करने लगते हैं जिसका कोई मतलब नहीं होता है। और हम अपना समय बर्बाद करे रहते हैं।
कैसे करें प्रॉब्लम को ठीक:
- Step-1- सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र की सेटिंग में जाना है जो भी ब्राउज़र आप यूज करते हैं।
- Step-2- सेटिंग में जाने के बाद आपको कूकीज वाले आप्शन को ढूढ़ना है।
- Step-3- अब आपको कूकीज को allow कर देना है कूकीज को allow करने के बाद आपको sbi net banking में आ रही Your session has expired please try again प्रॉब्लम नहीं आएगी।
Live प्रूफ :
Net Banking पासवर्ड Suggestion:
- Abcd@123
- aBcd@321
- abCd@213
- abcD@312
0 टिप्पणियाँ